अम्बेडकर नगर। अहिरौली थाना क्षेत्र के फत्तेपुर बेलाबाग बडी नहर की पटरी पर लगे पेड़ पर वन माफियाओं की नजर लगी हुई है। बेखौफ वनमाफिया,नहर विभाग, वन विभाग, व अहिरौली पुलिस को भी खुली चुनौती देते हुए नहर पटरी पर लगे सरकारी पेड को भी नही छोड रहे हैं। ग्रामीणों में चर्चा है कि विभागीय मिली भगत से अवैध लकडी कटान किया जा रहा है। चर्चा यहां तक कि इन वन माफियाओं को सत्ता का संरक्षण भी प्राप्त है। लकडी की कटान को रोकने के लिए कुछ ग्रामीण गए थे लेकिन वन माफियाओं ने ग्रामीण को डराया धमकाया जिससे विरोध करने गए ग्रामीण को वापस आना पडा। वहीं इस सम्बन्ध मे जब वन बिभाग के लोगो से सम्पर्क किया तो बताया कि लकड़ी जप्त कर बिधिक कार्यवाही की जा रही है।