अयोध्या। विकासखंड तारुन के चक्रसेनपुर में डेनमार्क से तीन विदेशी मेहमान हिंदू रीति रिवाज से हो रहे विवाह को देखने और समझने के लिए पहुंचे। अपना दल के प्रांतीय नेता प्रमोद सिंह ने बताया कि चक्रसेनपुर निवासी दीपक चौरसिया की बीती रात बहन की शादी थी। भारत में हिंदू रीति रिवाज से होने वाले विवाह को देखने के लिए डेनमार्क के तीन विदेशी मेहमान चक्रसेनपुर पहुंचे थे। उन्होंने हिंदू रीति रिवाज से हो रहे विवाह को दिलचस्पी के साथ देखा और समझा भी। इस दौरान विदेशी मेहमानों का उन्होंने परिजनों के साथ स्वागत अभिनंदन भी किया।