◆ पुलिस की निष्क्रियता का फायदा उठा रहे हैं चोर
अंबेडकर नगर। पिछले आठ महीने में तीसरी बार चोरों ने पुलिस की सक्रियता को धता बताते हुए उच्च प्राथमिक विद्यालय कुड़िया चितौना को अपना निशाना बनाया। सोमवार की रात दीवार काट कर अंदर घुसे चोरों ने कीमती सामानों को पार कर दिया। घटना की जानकारी मंगलवार को विद्यालय खुलने पर हुई। प्रधानाध्यापक ने घटना की तहरीर अकबरपुर थाने में दी है।
प्रधानाध्यापक राम पलट सिंह ने बताया कि चोरों ने एक मॉनिटर,एक सीपीयू,दो माइक,एक इन्वर्टर बैट्री, एक इन्वर्टर, एक यूपीएस,एक प्रिंटर,एक इंपलीफायर, एक प्रिंटर कैनन, एक आधार मशीन पार कर दिया।
इसके पूर्व बीते 27 मार्च एवं 10 मई को विद्यालय में चोरी हुई थी जिसमें राशन, गिलास, थाली सहित अन्य सामान चोरों ने पार कर दिया था, जिसकी ऑनलाइन एफ आई आर दर्ज करा कर हार्ड कॉपी चौकी प्रभारी श्रवण क्षेत्र एवं कोतवाली को दी गई थी, परन्तु पुलिस की निष्क्रियता के चलते आज तक घटना का खुलासा नहीं हो सका। पुलिस की इसी निष्क्रियता का फायदा चोर उठा रहें हैं और आए दिन चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं।