Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या आठ माह से राशनकार्ड लेकर बेवा महिला सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान...

आठ माह से राशनकार्ड लेकर बेवा महिला सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का लगा रही चक्कर

0
10
ayodhya samachar

◆ दाने-दाने को मुहताज परिवार, कोटेदार पर राशन न देने का लगाया आरोप


◆ अधिकारियों से शिकायत के बाद कोटेदार के पिता द्वारा बेवा का राशन कार्ड निरस्त कराने की दी गई धमकी


मिल्कीपुर, अयोध्या। मिल्कीपुर तहसील के चिरौली पूरे ठाकुर दीन दूबे गांव में एक बेवा महिला को विगत आठ माह से कोटेदार द्वारा राशन न दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। बेवा महिला ने एसडीएम सहित उच्चाधिकारियों को मामले में शिकायती पत्र देते हुए जांचोपरांत कार्रवाई कराए जाने की गुहार लगाई है। वहीं बेवा महिला द्वारा अपने खिलाफ शिकायत की सूचना पाकर कोटेदार के दबंग व बे-अंदाज पिता महिला के घर पहुंच कर उसके अंत्योदय राशन कार्ड को निरस्त कराने की धमकी भी दे डाली है।

बता दें कि विकासखंड मिल्कीपुर क्षेत्र अंतर्गत चिरौली पूरे ठाकुर दीन दूबे गांव निवासी बेवा रामलली पत्नी स्व० जियावन ने एसडीएम मिल्कीपुर सहित उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया कि उनके नाम अंत्योदय राशन कार्ड बना है। लेकिन बीते आठ माह से कोटेदार द्वारा उसको राशन नहीं दिया जा रहा है। कोटेदार द्वारा उसको अपनी दुकान से यह कहकर डांटकर भगा दिया जाता है कि तुम्हारा आधार कार्ड तथा मोबाइल नंबर लिंक नहीं है। महिला का यह भी आरोप है कि चिरौली गांव का कोटा अवैध रूप से चलाया जा रहा है जब कि जिसके नाम कोटा निर्गत है उसकी लगभग चार साल पूर्व शादी हो चुकी है वह अपनी ससुराल में रहती हैं। अब उक्त कोटे को कोटेदार के पिता द्वारा संचालित किया जा रहा है जो अक्सर सभी कार्ड धारकों से गाली-गलौज व अभद्रता करता है। पीड़ित महिला का कहना है कि राशन न मिलने से उसका पूरा परिवार दाने-दाने को तरस रहा है और भुखमरी की कगार पर आ गया है। वहीं दूसरी ओर अपने खिलाफ बेवा द्वारा की गई शिकायत की जानकारी मिलने पर कोटेदार के आग बबूला हो गया और पीड़िता के घर जाकर उसका अंत्योदय राशन कार्ड निरस्त कराने की धमकी भी दे डाली है। एसडीएम मिल्कीपुर राजीव रत्न सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पूर्ति निरीक्षक मिल्कीपुर को जांच कर आख्या मांगी है। वहीं उक्त मामले में जब पूर्ति निरीक्षक मिल्कीपुर से दूरभाष द्वारा संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि यह मामला मेरे संज्ञान में है मैं जांच करवा कर अग्रिम कार्रवाई करूंगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here