अयोध्या।आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, लखनऊ के निर्देश पर शुक्रवार को जनपद अयोध्या में नॉन-अल्कोहलिक पेय पदार्थों जैसे पैक्ड ड्रिंकिंग वॉटर, मिनरल वॉटर और कोल्ड ड्रिंक आदि पर प्रवर्तन अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य आमजन को सुरक्षित और शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थों की उपलब्धता सुनिश्चित करना रहा।
जनपदीय खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन कार्यालय द्वारा दो टीमों का गठन किया गया, जिनमें से एक टीम का नेतृत्व सहायक आयुक्त खाद्य मानिक चंद्र सिंह ने किया। उनके नेतृत्व में कुल तीन नमूनों का संग्रहण किया गया।
टीम द्वारा तहसील सोहावल स्थित भारत कुंड टोल प्लाजा के पास रसिक रिफ्रेशमेंट प्राइवेट लिमिटेड प्रतिष्ठान से इंडिपेंडेंस ब्रांड का पैक्ड ड्रिंकिंग वॉटर और कैंपा कोला का नमूना लिया गया। इसके अतिरिक्त, अयोध्या कैंट स्थित जौहरी बाटलर्स से जौहरी ब्रांड पैक्ड ड्रिंकिंग वॉटर का नमूना संग्रहित किया गया।
सभी नमूनों को परीक्षण हेतु राजकीय प्रयोगशाला भेजा गया है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। सहायक आयुक्त खाद्य ने यह भी स्पष्ट किया कि इस तरह के औचक निरीक्षण आगे भी लगातार जारी रहेंगे, ताकि आम नागरिकों को गुणवत्ता युक्त व मानक के अनुरूप खाद्य एवं पेय पदार्थ मिल सकें।