अम्बेडकर नगर। आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य/पेय पदार्थ उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से सहायक आयुक्त खाद्य श्रवण कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के सचल दल द्वारा विशेष अभियान चलाकर गोविन्द साहब मेला एवं जनपद के विभिन्न स्थानों पर संचालित विभिन्न प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण करते हुए अपमिश्रण के संदेह पर पनीर, मिठाई, देशी घी इत्यादि खाद्य पदार्थों के कुल नौ नमूनें संग्रहित करते हुए खाद्य विश्लेषक,की प्रयोगशाला को जांच हेतु प्रेषित किया गया, जिसमे अनिल जूस कार्नर, टाण्डा चौक के प्रतिष्ठान से पनीर, अनोखा स्वाद फास्ट फूड एण्ड फैमिली रेस्टोरेन्ट, मीरानपुरा टाण्डा के प्रतिष्ठान से पनीर, रोहित इण्टरप्राइजेज, सुरहुरपुर के प्रतिष्ठान से लालीपाप, होटल स्वप्निल, पुरानी तहसील अकबरपुर के प्रतिष्ठान से पनीर व अरहर दाल, क्वालिटी बेकर्स रोडवेज के पास अकबरपुर के प्रतिष्ठान से पनीर,प्रकाश ट्रेडर्स, रामनगर के प्रतिष्ठान से देशी घी, रामनाथ निषाद, गोविन्द साहब मेला के प्रतिष्ठान से छेना मिठाई, सन्तराम, गोविन्द साहब मेला के प्रतिष्ठान से बर्फी का नमूना लिया। जांच टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेन्द्र वर्मा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमित कुमार पाण्डेय, दिनेश कुमार राय, चन्द्र प्रकाश यादव तथा आदर्श प्रताप सम्मिलित रहें।