Tuesday, February 25, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्यामहाशिवरात्रि पर भगवान शिव पर चढ़ाए गए बेल पत्र व पुष्पों के...

महाशिवरात्रि पर भगवान शिव पर चढ़ाए गए बेल पत्र व पुष्पों के निस्तारण के लिए लगाए जाएंगे पांच वाहन


◆ नागेश्वरनाथ एवं क्षीरेश्वर नाथ पर एक-एक वाहन व अन्य नगर निगम क्षेत्र में तैनात रहेंगे तीन वाहन


अयोध्या। महाशिवरात्रि में शिवालयों में चढाए गए बेल पत्र तथा पुष्पों के निस्तारण के लिए विशेष इंतजाम किए है। इसके लिए पांच वाहन की व्यवस्था की गई है, जो पर शिवजी को चढ़ाए गए पत्र-पुष्प आदि ही रखे जाएंगे और उन्हें सम्मान पूर्वक निस्तारित किया जाएगा।

AYodhya Samacharनगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी के निर्देश पर यह निर्णय किया गया है। उन्होंने बताया कि अयोध्या धाम में नागेश्वरनाथ एवं क्षीरेश्वर नाथ पर एक-एक वाहन खड़े होंगे, जबकि तीन अन्य वाहन पूरे नगर निगम क्षेत्र में लगाए जाएंगे। उन्होंने नगर निगम क्षेत्र में स्थित शिवालयों पर सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था के विशेष प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। कुंभ के चलते यहां आ रही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ एवं शिवरात्रि पर पारंपरिक ढंग से आने वाले श्रद्धालुओं के कारण इस बार संख्या अधिक होने का अनुमान है। ऐसे में सफाई, पेयजल एवं प्रकाश व्यवस्था को लेकर विशेष सतर्कता पर रखने की व्यवस्था की गई है।

नगर आयुक्त ने मुख्य अभियंता सिविल, महाप्रबंधक जल, अधिशासी अभियंता (विद्युत एवं यांतरिक), मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक को अयोध्या धाम के 52 मंदिर समेत कुल 252 मंदिरों के पास सफाई कराने के साथ ही चूने का छिड़काव करने, प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। नागेश्वर नाथ मंदिर पर श्रद्धालुओं को फैसले से फिसलन से बचाने के लिए रबर शीट बिछाई जाएगी। नागेश्वर नाथ, झारखंडी, रेतिया समेत शहर में विभिन्न स्थानों से निकलने वाली शिव बारात के रास्ते पर सफाई के साथ ही अन्य तरह की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी। नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश पांडेय ने बताया कि शिव बारात में महापौर भी शामिल होंगे।


सफाई व्यवस्था की निगरानी करेंगे 66 पर्यवेक्षक


सफाई व्यवस्था की निगरानी के लिए 66 पर्यवेक्षक को लगाया गया है। पांच मैकेनिक रोड स्वीपिंग मशीन, चार लीटर पीकर तथा घाटों की बेहतर साफ सफाई के लिए प्रेशर वाशर एवं स्क्रबर प्रेशर वाशर की व्यवस्था की गई है। संपूर्ण मेला क्षेत्र में कूड़ा प्रबंधन के लिए 86 वाहन लगाए गए हैं। इसके साथ ही  प्रसाधन के लिए सामुदायिक शौचालय के अतिरिक्त प्रमुख स्थलों पर केयरटेकर सहित 30 मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था की गई है।


श्रद्धालुओं के लिए पेयजल की व्यवस्था


नगर में 243 स्थलों पर 1189 पानी की टोटियां लगाई गई हैं। इसमें पेयजल की 132 स्थाई व्यवस्था है। 111 अस्थाई इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 955 हैंडपंप एवं 332 स्टैंड पोस्ट क्रियाशील हैं। इसके अलावा 30 वाटर टैंकर से जलापूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।


छह स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था


नगर क्षेत्र में हनुमान गुफा, फटिकशिला, गढ़ैया, साकेत पेट्रोलपंप, सूर्या होटल तथा बालूघाट तिराहा के पास पार्किंग की व्यवस्था की गई है। यहां मूलभूत सुविधाओं के साथ प्रकाश की भी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। निगम ने गोंडा मार्ग पर पुराने पुल से लेकर कटरा स्टेशन के मध्य पार्किंग स्थलों पर भी प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित कराई है।


आवारा पशु होंगे नगर से बाहर


नगर आयुक्त ने आवारा पशुओं के संबंध में भी प्रभावी कार्रवाई कर उन्हें नगर से बाहर करने का आदेश दिया है, ताकि श्रद्धालुओं को आवागमन में असुविधा न हो।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments