Friday, November 22, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्यामोहन सिंह छाबड़ा शिक्षक सम्मान से सम्मानित किए गए पांच शिक्षक

मोहन सिंह छाबड़ा शिक्षक सम्मान से सम्मानित किए गए पांच शिक्षक

Ayodhya Samachar

अयोध्या। उसरू स्थित गुरु नानक एकेडमी गर्ल्स इंटर कॉलेज के गुरु गोविन्द सिंह सभागार में शिक्षक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर गुरु नानक एजुकेशनल सोसायटी के सचिव प्रतिपाल सिंह पाली, मुख्य अतिथि आलोक सिंह रोहित व अवध विश्वविद्यालय के मुख्य नियंता प्रोफेसर अजय प्रताप सिंह द्वारा उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से 5 शिक्षकों को सम्मानित किया। मुख्य अतिथि द्वारा डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन व मां सरस्वती का माल्यार्पण व पूजन अर्चन किया
मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित ने कहा कि “गुरु वह है जो अंतर्मन को आलोकित कर देता है। एक छात्र के जीवन में उसके शिक्षक की भूमिका बहुत अहम रहती है. भारत में शिक्षक को माता-पिता के बराबर का स्थान भी दिया जाता है. जिस तरह से कुम्हार मिट्टी को बरतन में ढ़ालता है, लोहार लोहे तपा कर कुछ उपयोगी चीज बनाता है ठीक उसी तरह शिक्षक अपने छात्रों के भविष्य का निर्माण करते हैं. छात्र के जीवन में शिक्षक के योगदान का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि बिना शिक्षक के छात्र का जीवन पूरा अधूरा रहता है और ऐसे जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है
इस अवसर पर गुरु नानक एजुकेशनल सोसाइटी के सचिव प्रतिपाल सिंह पाली व प्रोफेसर अजय प्रताप सिंह ने सभी को राधाकृष्णन जी के आदर्शो से अवगत कराते हुए कहा कि वे विश्व को एक विद्यालय मानते थे और समूचे विश्व को एक ही इकाई मानकर शिक्षा प्रबंधन के पक्षधर थे। उच्च नैतिक मूल्यों को अपने आचरण में उतारने की प्रेरणा देने,अद्वितीय शैक्षिक उपलब्धियों और महान दार्शनिकता के लिए देश के सर्वोच्च अलंकरण “भारत रत्न“ से उन्हें सम्मानित किया गया। पूर्व चेयरमैन विजय गुप्ता ने सभी का धन्यवाद किया और सम्मानित होने वाले पांच शिक्षकों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुआ सम्मानित होने वाले शिक्षकों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान गुरु नानक एकेडमी गर्ल्स इंटर कॉलेज, नानक डिग्री कॉलेज, गुरु नानक पब्लिक स्कूल के शिक्षक मौजूद रहे। सीईओ अमनदीप सिंह , एकेडमिक डायरेक्टर अमरनाथ तिवारी ,विद्यालय प्रधानाचार्या आदित्य प्रताप ने सभी शिक्षकों को उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया व शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर डॉक्टर पुष्पा सिंह डॉक्टर पूजा सिंह डॉक्टर अर्चना सिंह, दीपिका सिब्बल पूनम त्रिपाठी, मंजू खरे आदि शिक्षक मौजूद रहे

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments