◆ आरोपियों के पास से विभिन्न वाहनों के तीन इंजन व पार्टस भी हुए बरामद
◆ बोलेरो चोरी की घटनाएं होने पर एसएसपी ने किया था टीमों का गठन
अयोध्या। रामनगरी में चार पहिया वाहनों की चोरी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है। उनके पास से दो बोलेरो, एक स्कार्पियों व डीसीएम तथा चोरी में उपयोग की जाने वाली इनोवा कार को पुलिस ने बरामद किया है। कोतवाली अयोध्या में चार पहिया वाहन चोरी के तीन मुकदमें पंजीकृत थे। जिनकी विवेचना के दौरान पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया। चार आरोपी बलरामपुर व एक सिद्धार्थनगर का रहने वाला है।
क्षेत्राधिकारी अयोध्या आशुतोष तिवारी ने बताया कि बोलेरो चोरी की सूचना के आधार पर मामले के खुलासे के लिए एसएसपी ने टीमों का गठन था। जिसमें पांच आरोपी सुरेश गुप्ता पुत्र राम नरेश गुप्ता निवासी ग्रा0 तेलियाडीह मौजा गजपुरगिरट थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर, शिवपूजन विश्वकर्मा पुत्र स्व0 रामबहाऊ विश्वकर्मा निवासी गजरपुर कटरिया रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर, मनोज गुप्ता पुत्र सन्तराम गुप्ता निवासी मधौभीख थाना सादुल्ला नगर जनपद बलरामपुर, सूरज गुप्ता पुत्र गुरूप्रसाद गुप्ता निवासी भानपुर रानी थाना भवानीगंज जनपद सिध्दार्थनगर, मो0 मुस्तकिम पुत्र यार मोहम्मद निवासी छितलूपुर पोस्ट सादुल्ला नगर जनपद बलरामपुर को सरयू पुल के पास से गिरफ्तार किया गया है। यह उन वाहनों की चोरी किया करते थे, जिनका लॉक सिस्टम खराब होता था।