अयोध्या। निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मत्स्य मंत्री संजय निषाद का कहना है कि उत्तर प्रदेश में 37 सीट निषाद बाहुल्य क्षेत्र है। यूपी में 80 की 80 सीट जीतेंगे। इसलिए जीतेंगे कि हम लोगों ने जनता के लिए काम किया है, बिना भेदभाव के काम किया है। इनके समय में जब सरकार होती थी तो यह भेदभाव करते थे, सुरक्षा मोदी जी रहे हैं सभी को योजनाओं का लाभ मोदी जी दे रहे हैं, इनके समय में दंगा होता था, आज दंगा मुक्त प्रदेश है, आज के समय में सारे लोग अमन चैन से रह रहे हैं
उन्होने कहा कि मुसलमानों के साथ भी कोई भेदभाव नहीं, सभी को योजनाओ का लाभ मिल रहा है। वह भी बना रहे मकान, आज के समय में सभी जातियों के लोग हमारे साथ है। एनडीए के साथ है। 80 में हमारा है 20 में बटवारा है, 80 प्रतिशत जो वोट है हम लोगों के पास है, किसानों की समस्याएं हम दूर कर रहे हैं। सभी की समस्याएं हम दूर कर रहे हैं। जहां तालाब सूख जाता है वहां मछली नहीं रहती, यहां तालाब लबा लब भरा हुआ है, योजनाओं से लबा़ लब भरा हुआ है। हमारी सरकार सबको गले लग रही है, मोदी के मार्गदर्शन में सारे काम हो रहे हैं। सभी जातियों की समस्या सरकार दूर कर रही है। बता दे कि निषाद पार्टी की स्थापना समारोह की तैयारी बैठक के लिए मंत्री संजय निषाद अयोध्या पहुँचे थे।