सरे शाम हुई फायरिंग से भय मुक्त समाज व कानून व्यवस्था की खुली पोल
बसखारी अंबेडकर नगर। भय, अपराध मुक्त एवं सुदृढ़ कानून व्यवस्था को आईना दिखाते हुए कुछ अज्ञात बदमाशों ने सरेशाम कई राउंड फायरिंग कर तांडव मचाते हुए एक वृद्ध की पिटाई कर उसे गंभीर रूप से घायल कर फरार हो गए। सारेशाम हुई इस घटना ने जहां पुलिस की मुस्तैदी की पोल खोल रख दी है। वही बाजार में सारेशाम हुई फायरिंग से बाजार वासियों में दहशत व्याप्त हो गया है। बताया जाता है कि बसखारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित शुकुल बाजार में बीती रात चार पहिया दोपहिया सवार हथियार व लाठी-डंडों से लैस अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग करते हुए जमकर तांडव मचाया। घटना की शुरुआत एक शराबी से फिरोज नामक एक युवक से हुई विवाद को लेकर शुरू हुई।जिसके बाद काली स्कॉर्पियो में बैठे अज्ञात लोग से मारपीट हो गई।मौके पर बताया जाता है कि मामले को शांत करा दिया गया था लेकिन स्कार्पियो सवार दहशत गर्दो ने हथियार वा लाठी-डंडों से लैस होकर ग्रुप बंद होते हुए रात नौ बजे के करीब बाजार में आ धमकेऔर फिरोज नामक युवक को फायरिंग कर पीटने लगे और कुछ दहशत गर्त घर के सामने लगी टीन शेड व सामने खड़ी बाइक को भी लाठी डंडों से क्षतिग्रस्त कर दिया। इसी बीच बीच बचाव के लिए आए लगभग 75 वर्षीय वृद्ध मोहम्मद लतीफ की भी लाठी-डंडों से पिटाई कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया और क्षेत्र में दहशत फैलाने की नियत से कई राउंड फायरिंग कर अपने-अपने वाहनों से फरार हो गए। कई राउंड फायरिंग होने से बाजार में अफरा-तफरी मच गई। इसी बीच मामले की जानकारी एंबुलेंस को देते हुए पुलिस को दी गई। एंबुलेंस से घायल लतीफ को सीएससी बसखारी पहुंचाया गया जहां पर उनकी स्थिति गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। वही घंटों विलंब से पहुंची पुलिस के सामने नाराज बाजार वासियों ने अपना आक्रोश प्रकट किया। घटना की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल का मुआयना क्षेत्राधिकारी एस के मिश्र ने भी किया और इस मामले में अधीनस्थ पुलिस कर्मियों को कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मामले में पीड़ित परिवार के तरफ से बसखारी पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई करने की मांग की गई है। इस संदर्भ में थाना प्रभारी अश्रि्वनी कुमार मिश्र ने बताया कि मामले में मुकदमा पंजीकृत कर जरूरी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।