जलालपुर अंबेडकर नगर। खेत के ऊपर से गुजर रहे हाई टेंशन तार के आपस मे टकराने के चलते लगी आग से लगभग एक दर्जनों लोगों की गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई। सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड गर्मियों ने आग पर काबू पाया। मौके पर तहसील अधिकारियों ने भी पहुंचकर मौका का जायजा लिया। घटना जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के रुकुनपुर कासिमपुर गांव की है। बाजार के निकट सड़क के किनारे किसानों के खेत से हाई वोल्टेज का तार गुजर रहा है जिसमें गुरुवार दोपहर लगभग एक बजे बिजली की शार्ट सर्किट हो गई जिसकी वजह से खेत में आग लग गया देखते ही देखते आग ने विशाल रूप धारण कर लिया जिससे लोगों में अफरा तफरी मच गई। लोगों द्वारा फायर ब्रिगेड को आग बुझाने के लिए फोन किया जाता रहा लेकिन काल नहीं लग रहा था, लगभग 45 मिनट बाद अग्निशमन की गाड़ी पहुंची जो आग पर काबू पाया। आग लगने की वजह से प्रमोद वर्मा व संदीप वर्मा का 32 विश्वा, शिवपूजन यादव का 40 विश्वा, कृष्णा राम वर्मा 12 विश्वा, शैलेश 12 विश्वा, आसाराम 7 विश्वा, राम तीरथ 5 विश्वा, रामनिहोर 10 विश्वा, सुरेश यादव 5 विश्वा, सागर गुप्ता 10विश्वा, तथा जिलाजीत यादव का 13 विश्व गेहूं का फसल जलकर राख हो गया। सूचना पर उप जिला अधिकारी सुभाष सिंह क्षेत्राधिकार देवेंद्र कुमार तहसीलदार संतोष कुमार तथा जलालपुर पुलिस पहुंची।
ग्रामीणों का आरोप है कि जब दोपहर में बिजली की सप्लाई नहीं होती है तो ऐसी स्थिति में हाई टेंशन में सप्लाई क्यों दी जा रही है अगर इसमें सप्लाई नहीं दी गई होती तो किसानों की फसलों का नुकसान नहीं होता।