Saturday, November 23, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरट्रकों की सीधी टक्कर में लगी आग, बाल बाल बचे चालक व...

ट्रकों की सीधी टक्कर में लगी आग, बाल बाल बचे चालक व खलासी

Ayodhya Samachar


बसखारी अंबेडकर नगर। दो ट्रको की आमने-सामने की भीषण टक्कर से दोनों ही ट्रको में आग लग गई। और दोनों ही ट्रक धूं धूं कर जलने लगे। हालांकि टक्कर भीषण होने के  बावजूद किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। दोनों ट्रकों की भीषण टक्कर मंगलवार की भोर बसखारी जहांगीरगंज रोड पर आलापुर थाना क्षेत्र के अछती बाजार के निकट बताई जा रही है। जहां पर गिट्टी व मोरंग लदी डंफर आमने-सामने  टक्कराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गए और उनमें भीषण आग लग गई।टक्कर  की तेज आवाज व डंपरों से आग की लफ्टे निकलता हुआ देखकर मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड की गाड़ी जब तक आग पर काबू पाती तब तक दोनों ट्रकों का काफी हिस्सा जलकर राख हो चुका था। इतनी बड़ी भीषण दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। दुर्घटना का अंदेशा दोनों ही ट्रको के चालकों की नींद में होने को लेकर जताई  जा रही है। वही दुर्घटना के बाद दोनों ही ट्रको के चालक व क्लीनर मौके से  फरार हो गये। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक पंडित त्रिपाठी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा अग्निशमन विभाग की मदद से आग पर काबू पाया।


दुर्घटना से यातायात भी हुआ प्रभावित


इस भीषण दुर्घटना के बाद यातायात भी प्रभावित हो गया। पुलिस के द्वारा रूट डायवर्ट कर यातायात को सुचारू रूप से करने का प्रयास किया गया लेकिन हंसवर में सड़क निर्माण होने के चलते लोगों को यातायात में परेशानी उठानी पड़ी। पुलिस ने आलापुर तिराहे से हंसवर की तरफ रूट डायवर्जन कर वाहनों को निकलना शुरू किया। लेकिन हंसवर में कटोखर चौराहे पर निर्माणाधीन सीसी रोड के चलते वहां पर भी दिनभर जाम की स्थिति बनी रही। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक पंडित त्रिपाठी ने बताया कि वाहनों के मैटीरियल को को खाली करवाया जा रहा है। खाली होते ही दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात बहाल कर दिया जाएगा।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments