◆ 25 पीठासीन अधिकारी, 30 प्रथम, 69 द्वितीय व 9 तृतीय मतदान अधिकारी रहे हैं अनुपस्थित
◆ विभागीय कार्यवाही के भी दिए गए हैं निर्देश
अयोध्या। फैजाबाद लोक सभा चुनाव के मतदान में अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। इसके लिए प्रशासन ने कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है। विगत 20 मई को फैजाबाद लोक सभा क्षेत्र में मतदान था। जिसकी पोलिंग पार्टीयां की रवानगी राजकीय इण्टर कालेज तथा राजकीय बालिका इण्टर कालेज से 19 मई को हुई थी।
मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज ने बताया कि मतदान ड्यूटी के दौरान 25 पीठासीन अधिकारी, 30 प्रथम, 69 द्वितीय तथा 9 तृतीय मतदान अधिकारी कुल 133 मतदान कार्मिक अनुपस्थित रहे, जिसके कारण पार्टी प्रस्थान कराने में व्यवधान उत्पन्न हआ। इन कार्मिकों द्वारा निर्वाचन संबंधी अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में निश्चित रूप से घोर लापरवाही व उदासीनता बरती गई है। जिस कारण इन कर्मचारियों के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्यवाही प्रारम्भ की जा रही है। साथ ही सक्षम स्तर से विभागीय कार्यवाही के भी निर्देश दिए गए हैं।