मिल्कीपुर, अयोध्या। इनायत नगर थाना क्षेत्र में बहन के घर होली मिलने जा रहे युवकों के साथ छिनैती व मारपीट की घटना में काफी जद्दोजहद के बाद आखिरकार पुलिस ने एक नामजद युवक सहित आधा दर्जन अज्ञात लोगों के विरुद्ध मारपीट व लूट की गंभीर आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि पुलिस अभी मामले में किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
बुधवार की शाम हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम चिखड़ी निवासी रंजीत और उनका चचेरा भाई आशीष पल्सर बाइक से इनायत नगर थाना क्षेत्र के गंगासराय स्थित अपनी बहन के घर होली मिलने जा रहे थे। गंगासराय गांव के पूरब बरम बाबा स्थान के पास पांच-छह युवकों ने उनको रोक लिया था और छिनैती करने लगे थे। जब दोनों लड़कों ने विरोध किया तो लुटेरों ने दोनों की जमकर पिटाई की तथा दोनों की सोने की चेन छीन लिया था। पीड़ित युवक पुलिस को लगातार फोन करते रहे, लेकिन पुलिस ढाई घंटे बाद मौके पर पहुंची थी। जबकि घटना स्थल से थाने की दूरी मात्र पांच किलोमीटर है। मजे की बात है कि पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पीड़ित युवकों को ही लेकर थाने चली गई थी। घटना के 3 दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस मामले में मुकदमा न दर्ज कर मामले को दबाने का प्रयास कर रही थी। मामला विभागीय उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद इनायत नगर पुलिस हरकत में आई आखिरकार आरोपी युवक विनीत पुत्र श्याम कुमार दुबे निवासी बसवार खुर्द थाना इनायतनगर सहित आधा दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट सहित लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक नीरज सिंह ने बताया की रंजीत की तहरीर पर एक नामजद तथा 6 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है।