अयोध्या। अवध विश्वविद्यालय में 20 सितम्बर को होने वाले 29 वें दीक्षांत समारोह को लेकर फाइनल रिहर्सल किया गया। रिहर्सल की शुरूआत कौटिल्य प्रशासनिक भवन से कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के नेतृत्व में दीक्षांत के सम्मानित सदस्यों द्वारा शोभायात्रा निकाली गई। डोगरा रेजिमेंट के आर्मी बैंड धुन के साथ शोभायात्रा स्वामी विवेकानंद प्रेक्षागृह के लिए प्रस्थान किया। कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास विश्वविद्यालय की छात्राओं द्वारा वन्दे मातरम, पर्यावरण गीत व कुलगीत से की गई। इस दौरान कुलपति द्वारा कुलाधिपति को पुस्तक ग्रन्थ एवं स्मृति चिन्ह भेट करने का पूर्वाभ्यास किया। कुलपति प्रो0 गोयल द्वारा स्नातक, परास्नातक एवं पीएचडी के छात्रों को दीक्षोपदेश का पूर्वाभ्यास कराया गया। कुलपति द्वारा स्वर्णपदक छात्रों को स्वर्णपदक वितरण का क्रमशः अभ्यास कराया गया। दीक्षांत समारोह के आकर्षक विभिन्न प्रतियोगिता के विजेता बच्चें एवं अन्य जनपद की आगंनबाड़ी कार्यकत्री होगी। इनकों समिति के सदस्यों के दिशा-निर्देशन में मंच पर किट प्राप्त करने का पूर्वाभ्यास किया। कार्यक्रम का संचालन का पूर्वाभ्यास प्रो0 एसएस मिश्र द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव डॉ. अंजनी कुमार मिश्र ने किया। इसके उपरांत छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान के साथ रिहर्सल का समापन किया गया। फाइनल रिहर्सल के दौरान विश्वविद्यालय के अधिकारी, कार्यपरिषद सदस्य एवं विद्यापरिषद सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।