जलालपुर अम्बेडकरनगर। जलालपुर कोतवाली अंतर्गत एक गांव की युवती ने आरोप लगाया है कि हमारे नहाते समय चोरी से वीडियो बना कर और उसे फेसबुक पर वायरल कर के उसके इज्जत के साथ खिलवाड़ किया गया है। मामले में जलालपुर पुलिस ने दो लोगो के विरुद्ध सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दिया है। युवती ने पुलिस को दिये गए प्रार्थना पत्र में शिकायत किया है कि उस के मकान का काफी हिस्सा गिर चुका है गिरे हुए भाग से लोगो ने अस्थायी रूप से आने जाने का रास्ता बना लिया जिस का फायदा उठा कर गांव के कुलदीप पुत्र शांतिभूषण और उस के मित्र बृजेश पुत्र राम मिलन ने नहाते समय चोरी से उस की नग्न वीडियो बना ली और वीडियो दिखा कर शारीरिक सम्बन्ध बनाने का दबाव बनाने लगे और धमकी दिया कि अगर ऐसा नहीं करोगी तो इसे वायरल कर देंगे। पीड़िता ने बताया कि जब युवकों की बात मानने से इनकार कर दिया तो मनबढ़ युवकों ने वीडियो एडिट कर के उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिससे समाज मे उसकी इज्जत पर ठेस पहु़ची है। शिकायत पर कोतवाली जलालपुर में आरोपी युवकों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।