अयोध्या। साइबर ठगी के दो मामले में पन्द्रह लाख रुपये साइबर थाना की टीम ने शिकायतकर्ता के खाते में वापस कराए। ग्यारह लाख व चार लाख की ठगी के दो मामले की शिकायत साइबर थाने में हुई थी।
आनलाइन सामान खरीददारी करने के नाम पर ग्यारह लाख रुपये की धोखाधड़ी हुई थी। जिसमें थाने पर रिपोर्ट दर्ज की गई थी। वहीं फर्जी मुकदमें में जेल भेजने के नाम पर एक व्यक्ति से चार लाख पचपन हजार की साइबर ठगी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। दोनो मामलों में पुलिस की टीम गठित की गई थी। पुलिस ने पहले प्रकरण में ठगी की गई सम्पूर्ण धनराशि ग्यारह लाख उसके खाते में वापस दिलाया। वही्रे दूसरे मामले में चार लाख रुपये शिकायतकर्ता के खाते में वापस दिलाया गया।