अयोध्या। भारतीय किसान यूनियन ने किसानों की अधिग्रहीत जमीन का मुआवजा बढ़ाकर एरियर के रुप देने की मांग की है। इसके लिए एक महीने का समय संगठन ने दिया है। मांग पूरी न होने पर यूनियन के द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर पंचायत करने की बात कही है। अपर आयुक्त को इसको लेकर एक ज्ञापन यूनियन सौपेगी।
उक्त जानकारी भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष अरविंद यादव ने एक निजी होटल में प्रेसवार्ता के दौरान दी। उन्होंने कहा कि 2017 से प्रशासन ने सर्किल रेट नहीं बढ़ाया है। किसानों की जमीन औने पौने दाम पर ली गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि मांझा शहनेवाजपुर में रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट 51 लाख लाख रुपये में जमीन ली, वहीं आवास विकास 6 लाख रुपये विस्वा जमीन ले रही है। मांझा तिहुरा में लोढ़ा कम्पनी ने 6 से 7 लाख रुपये विस्वा जमीन खरीदी। इनकी सर्किल रेट 50 हजार रुपये है। सर्किल रेट बढ़ा गया होता तो किसानों में नाराजगी नहीं होती।