अयोध्या। कुमारगंज विश्वविद्यालय में आयोजित खरीफ़ कृषि उत्पादकता गोष्ठी 2024 का उद्घाटन कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही द्वारा किया गया। इस दौरान कृषि मंत्री ने कहा कि तकनीक से ही किसान की तरक्की इस दिशा मे प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के लिए गुणवत्ता युक्त अच्छे बीज, उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराई गई है। किसान वैज्ञानिकों के द्वारा बताए गए तकनीक अपनाकर खेती में अच्छी उपज प्राप्त कर सकते हैं। सिंचाई के लिए प्रदेश सरकार द्वारा विभाग द्वारा 60 प्रतिशत अनुदान पर सोलर सिंचाई पंप की स्थापन कराई जा रही है। अब तक प्रदेश में 62000 से अधिक किसान भाइयों के खेतो पर सोलर पंप स्थापित भी हो गया है। सोलर पंप की बुकिंग अभी भी खुली हुई है। किसान इसका लाभ ले अपनी बुकिंग करा लें। कृषि यंत्रीकरण योजना में 50 प्रतिशत अनुदान से लेकर 80 प्रतिशत अनुदान पर किसान को आधुनिक कृषि यंत्र उपलब्ध कराए जा रहे हैं। 15 लाख की परियोजना पर 12 लाख तक का अनुदान दिया जा रहा है। फसल अवशेष के प्रबंधन पर एग्रीगेटर के रूप में 80 प्रतिशत तक का अनुदान किसान भाइयों को उपलब्ध कराया जा रहा है ।