Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर ट्रक की चपेट में आने से किसान की मौत

ट्रक की चपेट में आने से किसान की मौत

0
1

जलालपुर, अंबेडकर नगर। गिट्टी लदे ट्रक की चपेट में आकर किसान की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना दर्दनाक रहा कि किसान ट्रक के पहियों के बीच में  फंसकर करीब 50 मीटर तक घिसटता चला गया। हादसा देखकर हर किसी का दिल दहल गया। हादसे के बाद स्वजनों में कोहराम मचा है।

    सम्मनपुर थाना क्षेत्र के हुसैनपुर रुकुनुद्दीनपुर के किसान लाल बहादुर वर्मा (50 वर्ष) घर से साइकिल लेकर किसी कार्य के लिए बडेपुर के लिए निकले थे। पेट में दिक्कत होने के कारण वह बड़ेपुर बाजार में साइकिल रखकर पैदल ही शौच के लिए गए थे। शौच से वापस आते समय मेलहिया बाग के पास सड़क पर करीब 10:30 बजे गिट्टी लदे ट्रक की चपेट में आ गए। इससे ट्रक के पहियों के बीच में फंसकर उनकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि किसान ट्रक के दो पहियों के बीच में फंसकर करीब 50 मीटर दूर तक घिसटता चला गया।

    जिससे उसके शरीर के अंदरूनी अंग बाहर आ गए। इसके बाद भी वह लोगों से मदद के लिए पुकारते रहे। लेकिन कुछ ही मिनटो में किसान ने दम तोड़ दिया।  राहगीरो ने जब ट्रक चालक को चिल्लाकर आवाज दिया तो चालक ट्रक को मौके पर ही छोड़ कर फरार हो गया। हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा है। प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश सिंह यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ट्रक को कब्जे में लेकर मालिक की जानकारी की जा रही है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here