अयोध्या। एमएलएमएल इण्टर कालेज में तीन शिक्षकों में रंजन कुमार पाण्डेय, शिव दयाल ओझा व विष्णु शंकर के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह आयोजित किया गया। सेवानिवृत्त शिक्षकों को अंगवस्त्र, श्रीरामलला की फोटो, राम चरित मानस, सूटकेस एवं अन्य उपहारों व 51 किलो की फूलमाला से माल्यापर्ण कर स्वागत एवं भाव-भीनी विदाई दी गयी।
विद्यालय के प्रधानाचार्य जीतेन्द्र कुमार राव ने सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षकों का विद्यालय के प्रति योगदान एवं उनके व्यक्तित्व-कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता है वह हमेशा शिक्षक ही रहता है। अपनी सेवाकाल के दौरान छात्रों को एवं सेवाकाल के उपरान्त राष्ट्र की उन्नति के लिए समाज को जागरूक करता है। उसका दायित्व सेवाकाल के उपरान्त और अधिक बढ़ जाता है।
कार्यक्रम में विद्यालय शिक्षक ईकाई के अध्यक्ष अमरनाथ सिंह व मंत्री हरि नारायण ओझा, वरिष्ठ प्रवक्ता व परीक्षा प्रभारी ज्ञानेश द्विवेदी, आशुतोष प्रकाश सिंह सहित कई शिक्षकों ने अपने-अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता दान बहादुर सिंह ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षकों के स्वागत समारोह में शामिल होकर भाव-भीनी विदाई दी गयी।