अम्बेडकरनगर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर में कार्यरत स्वास्थ्य पर्यवेक्षिका शीला सिंह को विदाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में सोमवार को आयोजित विदाई समारोह में श्रीमती शीला सिंह के सेवानिवृत्त होने पर भावभीनी विदाई दी गई। इस दौरान फूल माला,अंगवस्त्र व धार्मिक पुस्तक,एवं स्मृति चिन्ह देकर सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बतौर मुख्य अतिथि अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. हसीन अहमद ने कहा कि सेवानिवृत्ति सुख-दुख का मिश्रण है 37 साल का सेवा कार्यकाल अपनो के बीच रहना यह जीवन का अभिन्न अंग रहा,उन्होंने बताया कि अपनी सरकारी सेवा में रहते हुए समय-समय पर आदेशों व निर्देशों का पालन किया और विभाग में अनुकरणीय योगदान की छाप छोड़कर जा रही है। जिसे आजीवन भुलाया नहीं जा सकता है। विशिष्ट अतिथि अधीक्षक डॉ आशीष राय ने सेवा से रिटायर होने के बाद स्वस्थ्य समाज के निर्माण में योगदान देने की अपेक्षा की। श्रीमती सिंह के छोटे पुत्र लोकसेवा आयोग प्रयागराज में कार्यरत सीमांत सिंह ने बताया कि संघर्षों के साथ आज मैं जिस मुकाम पर खड़ा हूं उसने मेरी मां का योगदान बहुत बड़ा है।चिकित्साधिकारी डॉ शिप्रा मौर्य, बीसीपीएम लल्लन प्रसाद गुप्ता, बीपीएम विनोद कुमार,स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप वर्मा,यशोदा देवी,संध्या,आशा बहुएं एवं समस्त स्टाफ की मौजूदगी रही।