जलालपुर अम्बेडकर नगर। प्रेमी युगल के शादी के जिद पर अडे होने के बावजूद परिजनो द्वारा इंकार करने पर नाराज प्रेमी युगल ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिस से दोनों की तवियत खराब हो गयी। समय रहते परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगपुर भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रिफर कर दिया।जहां अब प्रेमी युगल खतरे से बाहर हैं।घटना कोतवाली जलालपुर क्षेत्र के एक गांव की है।जहां की एक युवती का पड़ोसी जनपद आजमगढ के कप्तान गंज निवासी विशाल के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस दौरान परिजनों को जानकारी हुई तो दोनों परिवार शादी के लिए तैयार तैयार होगये और विवाह की कुछ रश्में भी पूरी कर ली गयी मगर शादी की तारीख तय नहीं थी। इसी दरमियान युवक के पिता ने पैसा कमा कर लाने की बात करते हुए शादी से इनकार कर दिया। जिस से नाराज प्रेमी युगल ने सोमवार की शाम प्रेमिका के साथ जीवन लीला समाप्त करने की मंशा से जहरीला पदार्थ खा लिया जिस से दोनों की हालत बिगड़ गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युगल को सीएचसी नगपुर भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां दोनों खतरे से बाहर हैं। इस के चार दिन पूर्व युवक प्रेमिका के घर पहुंच उसे लेकर फरार होगया था।जिस की शिकायत परिजनों ने पुलिस से किया था।पुलिस खोजबीन ही कर ही रही थी कि प्रेमी युगल कोतवाली जलालपुर क्षेत्र के प्रेमी के घर पहुंचे और जहरीला पदार्थ खा लिया।