◆ 50000 शिक्षक कर्मचारी होंगे लाभान्वित
अयोध्या। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन अयोध्या की बैठक जिलाध्यक्ष अनिल कुमार प्रजापति की अध्यक्षता में प्रेस क्लब में हुई । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश कोषाध्यक्ष दिलीप चौहान रहे। संचालन जिला महामंत्री दिनेश चंद्र तिवारी ने किया। कार्यक्रम में शिक्षकों ने केंद्र के समान पुरानी पेंशन का मेमोरेंडम प्रदेश में भी लागू करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के प्रति आभार ज्ञापित किया। शिक्षकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई।
प्रदेश कोषाध्यक्ष ने कहा कि आज की खुशी सबकी एकजुटता और कुशल प्रदेश टीम नेतृत्व के प्रति विश्वास का परिणाम है। जिलाध्यक्ष अनिल कुमार प्रजापति ने कहा कि सर्वप्रथम विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने 2006 में पुरानी पेंशन हेतु संघर्ष की शुरुआत की थी। 18 वर्षों के लंबे अंतराल में संगठन ने सड़क से लेकर माननीय सुप्रीम कोर्ट तक की लड़ाइयां लड़ी संगठन सबके लिए पुरानी पेंशन लागू होने तक अपने इस संघर्ष को जारी रखेगा। इस अवसर पर जिला महामंत्री दिनेश चन्द्र तिवारी ने सभी शिक्षकों को बधाई दी और सब की एक जुटता का आवाहन किया।
बैठक में विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन अयोध्या के पूर्व जिला अध्यक्ष केपी सिंह जी उपस्थित रहे। बैठक में स्वामी प्रसाद मौर्य, अनुराग प्रजापति, राजेश मनोहर, बृजेश सिंह, ज्ञान प्रकाश सिंह, गौतम तिवारी, दिनेश पांडे, आशुतोष पांडे, शरद श्रीवास्तव, कृपा शंकर वर्मा आदि शिक्षक मौजूद रहे।