◆ व्यय प्रेक्षक करेंगे निरीक्षण
अयोध्या। जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी अभ्यर्थियों को आयोग द्वारा निर्धारित किये गये प्रारूप पर रजिस्टर में अपने दिन-प्रतिदिन के निर्वाचन व्यय का लेखा-जोखा रखा जाना है। इस रजिस्टर को निरीक्षण हेतु व्यय प्रेक्षक के समक्ष प्रस्तुत किया जाना है। व्यय प्रेक्षक की सहमति से अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय रजिस्टर के प्रथम निरीक्षण हेतु 9 मई को 10 बजे 5 बजे तक, द्वितीय निरीक्षण हेतु 13 मई को 10 से 5 बजे तक तथा तृतीय निरीक्षण हेतु 17 मई को 10 बजे से 5 बजे तक जिला पंचायत भवन, सिविल लाइन फैजाबाद के प्रथम तल पर स्थित अटल बिहारी बाजपेई सभागार कक्ष में निश्चित की गयी है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी प्रत्याशियों को निर्देशित किया है कि उपरोक्त निर्धारित तिथि व समय पर स्वयं अथवा अपने निर्वाचन व्यय-एजेण्ट के माध्यम से निर्वाचन व्यय रजिस्टर का निरीक्षण कराया जाना सुनिश्चित करें। अनुपालन न किये जाने की स्थिति में सम्बन्धित अभ्यर्थी के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की सुसंगत धाराओं के में कार्यवाही की जाएगी।