अम्बेडकर नगर। रविवार को टांडा बस स्टॉप के निकट ग्रामोउद्योग द्वारा भव्य प्रदर्शनी का जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राकेश कुमार दुबे ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर फीता काटकर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया,उक्त प्रदर्शनी में बच्चों के झूलों से लेकर उत्तर प्रदेश उत्तराखंड व कश्मीर के खादी वस्त्र, सिल्क ऊनी साल, चादरे, बीकानेर के कपड़े, प्रतापगढ़ के आंवले का उत्पाद, कन्नौज के सुगंधित अगरबत्ती, धूपबत्ती, आयुर्वेदिक औषधियां, सोनभद्र की दरी, घरेलू उत्पाद की वस्तुएं, हस्त निर्मित सोफा, कुर्सी, मेज इत्यादि वस्तुएं प्रदर्शनी का प्रमुख आकर्षण अंग है। जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया कि उक्त प्रदर्शनी 17,दिसम्बर से लेकर 31दिसंबर तक संचालित रहेगा।