अंबेडकरनगर। रविवार को भाजपा जिला कार्यालय अटल भवन में कटेहरी विधायक धर्मराज निषाद ने मालवा साम्राज्य की महारानी अहिल्याबाई होलकर की जीवनी व कृतित्व पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। कार्यक्रम का संयोजन सतपाल पटेल व मार्गदर्शन भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी ने किया। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष राम प्रकाश यादव, सरिता गुप्ता, सुमन पांडेय सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
इसी क्रम में ‘मन की बात’ कार्यक्रम की 122वीं कड़ी को जिले के सभी मंडलों के बूथों पर कार्यकर्ताओं ने सुना। जलालपुर के कर्बला बाजार बूथ पर पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. मिथिलेश त्रिपाठी ने कार्यकर्ताओं संग कार्यक्रम सुना। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ संबंधी वक्तव्य को प्रेरणादायक बताया। जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय के अनुसार कार्यक्रम में एमएलसी डॉ. हरिओम पांडेय, विधायक धर्मराज निषाद, पूर्व सांसद रितेश पांडेय समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए