◆ आभार एवं धन्यवाद कार्यक्रम के तहत क्षेत्र की जनता से मिलते हुए बोले नव निर्वाचित चेयरमैन
बसखारी अंबेडकर नगर। चुनाव के बाद चुने गए अधिकतर जनप्रतिनिधि अमूमन जनता से किनारा करने लगते हैं। लेकिन युवा भाजपा नेता ओमकार गुप्ता ने अशरफ किछौछा की चेयरमैन सीट पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद जनता के हर दुख सुख में उनके साथ खड़ा होने का भरोसा दिलाते हुए धन्यवाद आभार कार्यक्रम के तहत लोगों के घर घर जाकर जनता के बीच उपलब्ध रहने के वादे को पूरा करते हुए नई मिसाल कायम कर रहे हैं।नगर पंचायत में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद ओमकार गुप्ता के द्वारा लोगों से मिलने जुलने, उन्हें धन्यवाद देने के तरीके की क्षेत्र में सराहना भी हो रही है। सामाजिक, मिलनसार, हंसमुख स्वभाव के धनी ओमकार गुप्ता के द्वारा घर-घर जाकर आभार प्रकट करने व लोगों से मिलकर अपनी जीत का श्रेय नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा की जनता को समर्पित करने के कार्य की चुनाव में विरोध करने वाले लोग भी तारीफ कर रहे हैं। 13 मई को नगर निकाय के चुनाव का परिणाम आने के बाद ओमकार गुप्ता ने नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा का चुनाव 1416 मतों से जीत नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में पहली बार कमल खिलाया है। जीत का सेहरा सिर पर बांधने के बाद युवा भाजपा नेता ओमकार गुप्ता एवं उनके सहयोगियों के द्वारा क्षेत्र की जनता से मिलने जुलने के लिए चलाए जा रहे धन्यवाद आभार कार्यक्रम की सराहना करते हुए लोग कहते हैं कि चुनाव जीतने के बाद निर्वाचित जनप्रतिनिधि क्षेत्र में चुनाव के ही समय दिखाई पड़ते थे। लेकिन ओमकार गुप्ता सबसे पहले ऐसे व्यक्ति हैं। जो चुनाव जीतने के बाद जनता से किया गया पहला वादा पूरा करते हुए जनता के बीच में बने हुए हैं। ओमकार गुप्ता नगर पंचायत का चुनाव जीतने के बाद से ही लगातार नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में जाकर लोगो को माला पहनाकर उनका मुंह मीठा करा कर अपनी इस जीत को नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा की जनता को समर्पित करते हुए कहते हैं कि जिस तरह से देश प्रधानमंत्री मोदी एवं उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में विकास के पथ पर अग्रसर है।उसी तरह से नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा भी सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मूल मंत्र पर चलते हुए विकास के पथ पर अग्रसर होकर विकास की एक नई गाथा लिखेगा।अब तक नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का जनता स्वागत करती थी। लेकिन चेयरमैन निर्वाचित होने के बाद ओमकार गुप्ता के द्वारा क्षेत्र की जनता को माला पहनाकर व उन्हें मिठाई खिलाकर धन्यवाद एवं आभार प्रकट करने के प्रेरक कार्य की चारों तरफ प्रशंसा हो रही है।