जलालपुर अंबेडकर नगर। हर्षोल्लास के साथ दिव्य दीपोत्सव कार्यक्रम ज्ञान स्मारक महिला महाविद्यालय आलमपुर अमरताल में शुक्रवार को संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह ने भगवान श्री राम एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्लन कर किया। मुख्य अतिथि दीपोत्सव का महत्व बताते हुए मानव जीवन में धर्म और सकारात्मक प्रवृत्तियों को आत्मसात करने का आवाहन किया। सदा चरण और कठोर प्रयास से मानव जीवन में हर लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे जनपद के वरिष्ठ चिकित्सक एवं जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी डॉक्टर रजनीश सिंह ने छात्राओं को लक्ष्य निर्धारित कर सकारात्मक के साथ एकाग्रचित होकर जीवन में उन्नत करने का मंत्र दिया। विद्यार्थी जीवन का चाल साल बनाम 40 वर्ष का मंत्र दिया यदि चार वर्ष कठोर परिश्रम कर अपने लक्ष्य को प्राप्त किया जाए तो आगामी जीवन का 40 वर्ष सुख में रहेगा । डॉक्टर रजनीश सिंह ने थॉमस अल्वा एडस ऑन और उनकी मां के उदाहरण भी दिया की मां एक अपनी सकारात्मक संकल्प से अपने बच्चों को किस ऊंचाई तक पहुंचा सकती है साथ ही महाविद्यालय को हर प्रकार से सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित नवजोत इंटर कॉलेज के प्रबंधक हृदय मणि मिश्रा ने सनातन संस्कृति का महत्व और धर्म के अनुकूल आचरण पर बल दिया। महाविद्यालय के संरक्षक प्रोफेसर ए के सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए महाविद्यालय की उपलब्धियां पर प्रकाश डालते हुए भारतीय सनातन धर्म में दीपावली के महत्व पर प्रकाश डाला छात्राओं ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमे लव और कुश की राम कथा एवं प्रभु श्री राम के जीवन से संबंधित अनेक झांकियां प्रस्तुत किया गयी। कार्यक्रम में प्रबंधक डॉक्टर पुष्पा सिंह ने समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग के प्रभारी मनोज कुमार ने किया कार्यक्रम में डॉक्टर संगीता वर्मा, पन्नालाल , रवि मिश्रा, राधेश्याम , संतोष सिंह ,सुरेश कुमार ,पुजारी लाल साहू सहित संत कबीर इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर अभय कुमार मौर्य जय हिंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रबंधक सेवाराम न्यू लाइट इंटर कॉलेज सिकंदरपुर के प्रबंधक दिनेश कुमार सिंह, नवाब हुसैन इंटर कॉलेज हजपुरा के प्रबंधक लल्लू ,मछली गांव इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल, बाबा बरुआ दास इंटर कॉलेज, बाकरगंज के प्रिंसिपल सहित अनेक शिक्षक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में दीपोत्सव कार्यक्रम हुआ।