जलालपुर अंबेडकर नगर। बाग से चोरी हुए आम के प्रकरण में जहां पुलिस ने तीन दिन में खुलासा और गिरफ्तारी कर पीठ थप थपा रही है, वही जैतपुर पुलिस तीन माह बाद भी आत्महत्या के लिए उकसाने के प्रकरण में मुकदमा दर्ज कर आज भी खाली हाथ है जिसको लेकर चर्चाओं का बाजार गरम है। विदित हो कि जैतपुर थाना क्षेत्र के शिवपाल गांव में 21 अप्रैल को एक युवती द्वारा गांव के ही मयंक सिंह समेत तीन लोगों के खिलाफ मानसिक प्रताड़ना किए जाने से आत्महत्या किए जाने के मामले में मुकदमा पंजीकृत किया गया था पुलिस ने किसी तरीके से पीड़िता के भाई की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया लेकिन आज तक एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। जिसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है लोगों के बीच चर्चा है कि बहुचर्चित आम की लूट के प्रकरण में तत्कालीन थाना अध्यक्ष शैलेंद्र भारती को थाने की कमान से हाथ धोना पड़ गया जबकि उनकी जगह पर थाना प्रभारी बनकर आए धर्मवीर सरोज तत्परता दिखाते हुए तीन दिन के अंदर ही चार हजार नगदी तथा आम की बरामदगी करते हुए आठ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वही तीन माह पूर्व तत्कालीन थाना प्रभारी गुड्डू जोशी के कार्यकाल में एक युवती के आत्महत्या के प्रकरण में मुकदमा दर्ज होने के बाद भी कार्यवाही सिफर रही वही गुड्डू जोशी के स्थानांतरण के बाद थाना अध्यक्ष बन कर आए राकेश कुमार से पीडितो को कार्रवाई की उम्मीद जगी थी जो अभी तक पूरी नहीं हो सकी है । इस संबंध में जब क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि दबिश दी गई लेकिन आरोपी नहीं मिल सके जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।