जलालपुर अंबेडकरनगर। गेहूं के खेत की कटाई के दौरान कंबाइंड मशीन चालक और उसके सथियों के ऊपर अवैध पिस्टल से किए गए हत्या के प्रयास आदि की धारा में दर्ज मुकदमे में पुलिस की शिथिलता पर कई सवाल उठ रहे है। तीन दिन बीत जाने के बाद कई राउंड फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले दबंगों की गिरफ्तारी नहीं की गई। पीड़ित परिवार को हत्या की धमकी मिल रही है।सूचना के बाद पुलिस की मौन परिजनों की सुरक्षा पर भारी है।पीड़ित का कहना है कि जब हत्या हो जाएगी तो कार्यवाही का क्या मतलब है।घटना मालीपुर थाना के गुवावा जमालपुर गांव में 22 अप्रैल की शाम को घटित हुई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर जनपद के अखंडनगर थाना के गांव नगरी निवासी प्रखर सिंह पुत्र अनिल सिंह गांव के ही कंबाइन मशीन लेकर चालक मालिक और कुछ अन्य सहायकों के साथ मालीपुर थाना के गुवावा जमालपुर निवासी हरिकेश यादव का गेहूं की फसल की कटाई मंगलवार की शाम को कर रहे थे।इसी दौरान वादी के गांव के रहने वाले प्रतिमेश सिंह पप्पू पुत्र तेज बहादुर सिंह अपने आधा दर्जन के करीब अज्ञात साथियों के साथ खेत पर पहुंच गए। दो लोगों ने अवैध पिस्टल से हत्या के उद्देश्य से फायरिंग शुरू कर दिया।इस दौरान अन्य कार सवार लोगों ने प्रखर को पकड़ लिया और डंडा और हॉकी से पिटाई शुरू कर दिया। फायरिंग से जहां दहशत फैल गई वही पिटाई से प्रखर घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल किया।रात में ही वहां से पुलिस ने एक कारतूस का खोखा बरामद किया है। तत्समय आसपास मौजूद प्रत्यक्षियों ने बताया कि कई राउंड फायरिंग की घटना सत्य है।थानाध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने बताया आरोपियों की तलाश की जा रही है।