जलालपुर अंबेडकर नगर। तमाम शिकायतों के बावजूद भी शिक्षा विभाग गैर मान्यता के चल रहे विद्यालय के खिलाफ कार्रवाई करने से गुरेज कर रही है, जिससे शिकायतकर्ताओं में निराशा व्याप्त है । प्रकरण शिक्षा क्षेत्र भियांव ब्लॉक का है। प्राथमिक विद्यालय भुजगी, प्राथमिक विद्यालय रकबा, प्राथमिक विद्यालय सरखूपुर व उच्च प्राथमिक विद्यालय सरखूपुर के प्रधानाध्यापकों ने खंड शिक्षा अधिकारी भियांव को लिखित शिकायत करते हुए कहा कि यहां पर एक सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के नाम से संचालित है जो गैर मान्यता प्राप्त है । इसके खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग इन विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने की थी परंतु आज तक वह विद्यालय अपनी ही रफ्तार में चल रहा है लेकिन विभाग का कोई अधिकारी इस विद्यालय के खिलाफ कार्रवाई करने से परहेज कर रहे हैं । उन विद्यालयों के शिक्षकों का कहना है कि इस विद्यालय के संचालन से हमारे विद्यालयों में नामांकन व छात्र संख्या पूर्णता प्रभावित हो रही है। इस संबंध में जब खंड शिक्षा अधिकारी भियांव से दूरभाष से बात करना चाहा तो उनके द्वारा फोन को रिसीव नहीं किया गया।