अयोध्या। रुदौली कोतवाली क्षेत्र के लखनउ राजमार्ग में हुई सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। 6 को हालत गम्भीर दर्शननगर मेडिकल कालेज रेफर किया गया है। रुदौली कोतवाली भेलसर चौकी क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को सवा दस बजे ग्राम मखवापुर गांव के पास भेलसर से सवारी लेकर सोहावल जा रहे टेम्पो मे पीछे से अयोध्या की ओर जा रही तेज रफ्तार अर्टिगा कार ने संख्या ने जोरदार टक्कर मार दिया टक्कर इतनी जोरदार थी कि टक्कर लगते ही टेम्पो सड़क पर पलट गया।
जिसमें बैठे आधा दर्जन यात्री गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना में एक छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई।दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की भारी भीड़ लग गई और राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लग गया। पुलिस ने घायल अफसाना पत्नी सद्दाम 22 वर्ष निवासी इमली पटवन, संजय कुमार पुत्र अर्जुन लाल 35 वर्ष निवासी ग्राम अल्हवाना, रशीदा पत्नी जियाउल हक निवासी छोटा मानपुर शुजागंज, आलिया खातून पुत्री जियाउल हक 10 निवासी छोटा मानपुर शुजागंज,राहुल जायसवाल पुत्र गुरुदीन निवासी ग्राम पंचायत भेलसर कोतवाली रुदौली व एक अज्ञात व्यक्ति एम्बुलेंस सीएचसी रुदौली मे भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने गम्भीर रूप से सभी घायलों प्राथमिक उपचार के बाद दर्शननगर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। भवदीय ग्रुप में जीएनएम का कोर्स कर रही छात्रा कामिनी वर्मा पुत्री अमरजीत वर्मा निवासी थाना रौनाही की मौत हो गई।
भेलसर चौकी प्रभारी मनीष चतुर्वेदी ने बताया कि भेलसर से सवारी लेकर जा रहे टैम्पो में ग्राम मख्वापुर गांव के पास आर्टिगा कार ने टक्कर मार दिया। उन्होंने बताया कि दुर्घटना करने वाली कार पुलिस कब्जे में है चालक फरार हो गया है। तहरीर नही मिली है तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।