मिल्कीपुर,अयोध्या। मिल्कीपुर सर्किल अंतर्गत कुमारगंज थाना क्षेत्र के देवगांव चौकी क्षेत्र के एक गांव निवासी नाबालिक बालिका के साथ गांव के ही एक युवक द्वारा छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है। नाबालिक के पिता की तहरीर पर कुमारगंज पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
देवगांव पुलिस चौकी क्षेत्र के एक गांव में एक किशोरी के घर में गांव का ही एक युवक उस समय घर में घुस गया जब उसका पिता कहीं गया हुआ था किशोरी घर में अकेली थी युवक ने किशोरी के साथ जबरन दुष्कर्म का प्रयास किया परंतु सफलता न मिलने पर किशोरी को धमकाते हुए घर से भाग गया। पिता के घर आने पर बेटी ने रोते हुए आपबीती सुनाई बेटी से उसके साथ हुई घटना की आपबीती सुन पिता ने थाना कुमारगंज पुलिस को नामजद तहरीर दी। थाना प्रभारी कुमारगंज अमरजीत सिंह ने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की गिरफ्तारी के पुलिस टीम भेजी गई है।