जलालपुर अम्बेडकरनगर। सोमवार से शुरू हो रहे निकाय चुनाव के नामांकन की तैयारियां पूरी कर ली गयीं हैं।नामांकन हेतु अध्यक्ष समेत वार्ड सभासद के लिए जलालपुर तहसील परिसर में अलग अलग कक्ष बनाये गये है। रविवार को अवकाश के बावजूद उपजिलाधिकारी हरिशंकर लाल व सीओ देवेंद्र कुमार मौर्य नामांकन की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए तहसील में मौजूद रहे और नामांकन प्रक्रिया की जानकारी दिया। उपजिलाधिकारी ने बताया अध्यक्ष पद हेतु न्यायालय उपजिलाधिकारी कक्ष संख्या तीन, सदस्य पदहेतु वार्ड संख्या एक से पांच तक कक्ष संख्या दो न्यायालय तहसीलदार, वार्ड छः से 10 तक कक्ष संख्या सात न्यायालय नायब तहसीलदार, वार्ड संख्या 11 से 15 तक कक्ष संख्या आठ न्यायालय उपजिलाधिकारी न्यायिक,वार्ड 16 से 20 तक कक्ष 14 सभा कक्ष उत्तरी तथा वार्ड 21 से 25 तक कक्ष संख्या 14 सभाकक्ष दक्षिणी में नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न होगी। जब कि स्ट्रॉग रूम व मतगणना केंद्र नरेंद्र देव इंटर कालेज जलालपुर को बनाया गया है। उधर सीओ देवेंद्र मौर्य ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है। अनावश्यक लोगो का नामांकन स्थल में पूर्णतः प्रवेश वर्जित रहेगा।