◆ प्रर्वतन दल प्रभारी बोले सदस्यों का कार्यकाल हो चुका है पूरा
अयोध्या। नरेंद्रालय में नगर निगम के प्रवर्तन दल के सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर कार्यालय पर प्रदर्शन कर नारेबाज़ी किया। मुख्यमंत्री व नगर विकास मंत्री को ज्ञापन भी दिया। नगर निगम के ऊपर आरोप लगाते हुए बताया कि बिना शासनादेश के नए प्रवर्तन दल टीम का गठन किया गया। शासनादेश के अनुसार चार जेसीओ और आठ जवान की भर्ती का आदेश हुआ था लेकिन 3 जेसीओ और 7 जवान की भर्ती की गई। कर्मचारियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि नई भर्ती प्रक्रिया की रोक को लेकर न्यायालय में केस चल रहा है इसके बाद भी भर्ती प्रक्रिया की गई। बिना किसी अधिकारी के हमने 2 वर्ष कार्य किया है जिसमें बिना अधिकारी के ही 84 लाख रुपए जुर्माना वसूलकर नगर निगम के राजस्व को बढ़ाने का कार्य किया। हमारी मांगे नहीं पूरी हुई तो 26 फरवरी को हम नगर निगम कार्यालय में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे। इस दौरान प्रवर्तन दल के प्रभारी कर्नल अरुण सूर्यवंशी ने संविदा कर्मचारियों की सेवा समाप्ति को लेकर जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि प्रर्वतन दल के सभी सदस्य आउट सोसिंग के आधार पर कार्य करते है। जिनका कार्यकाल अधिक्तम 5 वर्ष का होता है। प्रतिवर्ष जिसे रिनीवल किया जाता है। 5 फरवरी को सभी का कार्यकाल पूर्ण हो गया है।
धरना प्रदर्शन में सूबेदार मेजर प्रबल प्रताप सिंह, सूबेदार मेजर सोमनाथ मिश्रा, नायब सूबेदार दुर्गेश कुमार सिंह, सूबेदार राजकुमार, हवलदार प्रदीप कुमार मिश्रा, हवलदार सुनील तिवारी नायक गजेंद्र पाल सिंह, नायक घनश्याम निषाद, नायक कोरी विश्राम कुमार, सिपाही राकेश कुमार पांडे, हवलदार देश राज सिंह, मौजूद रहे।