◆ अतिक्रमण, सड़क पर खडे़ वाहन तथा ई रिक्शा के बेतरतीब संचालन से बढ़ती है समस्या
अयोध्या। शहर की हार्ट प्लेस पर अतिक्रमण का ऐसा अटैक है कि यह कि सड़के दिन में सिकुडी तथा रात में चौड़ी होती है। यह हाल है अयोध्या नगरी के चौक की। चौक घंटाघर से शहर के मुख्य मार्ग रामपथ को जोड़ने वाले रास्ते पर तो अतिक्रमण का ऐसा असर है शाम को यहां पैदल चलने के लिए भी आपको इंतजार करना पडे़गा। चौक से रामपथ जाने वाले रास्ते पर आधी सड़क घेर फलों के ठेले को आप देख लीजिए। उसके बाद नो पार्किंग में खड़े चार पहिया तथा दो पहिया वाहन समस्या को चार चांद लगा देते हैं। रामपथ से चौक आने वाले रास्ते पर तो बाकायदा फूड प्वाइंट ही बन गया है। ठेले के साथ टेबल व मेज लगा कर रास्ते में ही रेस्टोरेंट खोल लिया गया है। इस रास्ते पर भी वाहनों की पार्किंग रहती है। रही सही कसर को बैटी रिक्शा की लाइनें व इनके बेतरतीब चलने के ढ़ंग से पूरी हो जाती है। यहीं पास में पुलिस बूथ है जहां लगे मॉनीटर में देख कर अधिक जाम की स्थिति में पुलिस कर्मी अपनी ड्यूटी निभाने की कोशिश में लगे जाम को खुलवाने का प्रयास करते है।
चौक से फतेहंगज रोड पर तो सड़क पर ही कपड़ों के शोरूम खुले है। जिनकी दुकानें है वह दुकान से ज्यादा सामान रोड पर सजाए हुए हैं। यहां तो पैदल चलने वालों की रफ्तार पर ब्रेक लग जाता है। चौक में लगातार जिले के बडे़ अधिकारियों की आवाजाही बनी रहती है। जिले आला पुलिस अधिकारी पैदल गस्त पर भी निकलते है। लेकिन यातायात की व्यवस्था में सुधार की ओर किसी का ध्यान नही जाता है। अधिकारियों की आवाजाही में हूटर बजते ही रास्ता साफ हो जाता है शायद इसी कारण इस जनसमस्या पर ध्यान नही जाता है।