जलालपुर अंबेडकर नगर। उत्तर प्रदेश मिनिस्ट्रियल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश के आवाहन पर स्थानीय तहसील के लिपिकों ने एक दिवसीय हड़ताल किया । हड़ताल के चलते तहसील में कामकाज पूरी तरह ठप्प रहा। लिपिक राम लौट शर्मा ने बताया कि हम लोगों की 22 सूत्रीय मांगों पर सरकार विचार नहीं कर रही है जलालपुर तहसील में कुल 17 पद लिपकों का सृजित है । जिसमें महज पांच कर्मचारी ही काम कर रहे हैं शेष पद रिक्त है। यहाँ लिपिकों की कमी के चलते एक लिपिक को पांच से सात पटल का प्रभार दिया गया है। जिसकी वजह से कार्य पूरा नहीं हो पाता कार्य को पूरा करने के लिए उच्चाधिकारियों द्वारा जबरदस्ती दबाव बनाया जाता है ऐसी दशा में काम करना मुश्किल है। हड़ताल के समय अमरदेव सिंह, रमेश कुमार, शिवपूजन ,रामबली के साथ प्रशासनिक अधिकारी साधु दुबे मौजूद रहे।