Saturday, September 21, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरलोकतंत्र की हत्या कर लगाया गया था आपातकाल– डाक्टर हरिओम पाण्डेय

लोकतंत्र की हत्या कर लगाया गया था आपातकाल– डाक्टर हरिओम पाण्डेय

अंबेडकर नगर।  25 जून 1975 को प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा देश में लगाए गए आपात काल को भाजपा ने काला दिवस के रूप में नगर के लोहिया सभागार में लोक तंत्र सेनानियों को सम्मानित कर मनाया।कार्यक्रम में लोक तंत्र सेनानियों ने लोक तंत्र की हत्या कर लगाए गए आपात के दौरान दी गई यातनाओं का वर्णन कर अत्याचार के बारे में विस्तार से चर्चा किया।

            मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य डाक्टर हरि ओम पाण्डेय ने आपात काल की चर्चा करते हुए कहा कि लोक तंत्र की हत्या कर 25 जून 1975 को लगवाए गए आपात काल के दौरान प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लोक तंत्र सेनानियों को भयानक यातनाएं दी गई थी। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014में प्रधामंत्री के रूप में लोक तंत्र की मंदिर सांसद को शाष्ट्रांग प्राणाम कर प्रवेश किया था।

          विशिष्ट अतिथि जिला सहकारी बैंक चेयर मैन धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू ने कहा कि आपातकाल के दौरान भयानक यातनाएं झेलने वाले सेनानी सम्मान के पात्र हैं।

     लोक तन्त्र सेनानी परिषद अध्यक्ष रमा शंकर गुप्ता एवम भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राम प्रकाश यादव ने संयुक्त रूप से कहा कि प्रधान मंत्री इंद्रा गांधी ने लोक तंत्रीय संविधान,संघीय व्यवस्था का गला घोंटकर आपातकाल लागू किया था।मोदी जी के हाथों में लोक तंत्र मजबूती से अपना कार्य कर रहा है।इंदिरा गांधी ने अपने निजी स्वार्थ के लिए आपात काल लगाया था।

        कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिलाध्यक्ष डाक्टर मिथिलेश त्रिपाठी ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि,लोक तंत्र सेनानियों के साथ ही उपस्थित लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि 25 जून 1975 को लगा  आपात काल 21 मार्च 1977 तक 21 महीने चला था।इतने समय में बहुत से लोक तंत्र सेनानी ने गंभीर यातनाएं लोक तंत्र बहाली के लिए झेला था।भारत  चीन की युद्ध के दौरान 26 अकूबर 1962 को देश में पहला आपात काल घोषित किया गया था।आपात काल आंतरिक अथवा बाह्य कारणों से देश की सुरक्षा को खतरे को देखते हुए राष्ट्र पति पूरा देश की बागडोर अपने हाथ में ले सकता है।

        मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य डाक्टर हरि ओम पाण्डेय, विशिष्ट अतिथि जिला सहकारी बैंक चेयर मैन की उपस्थिति एवम भाजपा जिलाध्यक्ष डाक्टर मिथिलेश त्रिपाठी ने भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश चंद्र गुप्ता के संचालन में सम्पन्न आपात काल(काला दिवस)के अवसर पर लोहिया सभागार में लोक तंत्र सेनानी परिषद जिलाध्यक्ष रमा शंकर गुप्ता,लोक सभा सेनानी भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष राम प्रकाश यादव,जगदेव सिंह,मग्घू राम,आशा राम,जगदेव वर्मा,श्रीपति,राम केवल,पेशकर, कलासू,सृजुद्दीन,जमीरूल निशा,बनवारी लाल मिश्र आदि को अंग वस्त्र और माला पहना कर सम्मानित किया गया।लोक तन्त्र की हत्या कर लगाए गए आपात काल से संबंधित वृत्त चित्र भी सभागार में दिखाया गया।

          उपरोक्त अवसर पर पूर्व मंत्री धर्म राज निषाद,पूर्व जिलाध्यक्ष रमा शंकर सिंह,जिला महामंत्री दिलीप पटेल देव,वरिष्ठ अधिवक्ता इंद्रमणि शुक्ल,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय,लोक सभा विस्तारक राकेश गुप्ता,जिला मंत्री विनय पाण्डेय,शिव पूजन राजभर,पंकज वर्मा,भाजपा नेता मनोज गुप्ता गुड्डू,राजेश सिंह बबलू, मनीष मिश्र,राजकुमार सेठ,अमर नाथ सिंह,अनिल मिश्र,हरि ओम तिवारी गुड्डू,नंद कुमार तिवारी राना,चंद्रभान गुप्ता,रवि सिंह चौहान,उमा शंकर सिंह आदि शामिल रहे।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments