आलापुर अंबेडकर नगर। नगर पंचायत राजे राजेसुल्तानपुर में आवास के नाम पर जिम्मेदारों की मनमानी सामने आ रही सामने । कहीं पर जिसको आवास की आवश्यकता नहीं है उसकी आवास देकर लाभान्वित किए जाने की चर्चा है तो वहीं पर जिन्हें आवास की शख्त आवश्यकता है उनको आवास न दे कर उनको आवास से वंचित किया जा रहा है।
बता दें कि सरकार की मनसा है कि प्रत्येक गरीब व्यक्ति को पक्का मकान की सुविधा दी जाए, लेकिन नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर में जो जिम्मेदार हैं उनकी बात अलग है। नगर पंचायत के बिजली तिहयातपुर गांव निवासी मनीराम पांडे एक निर्धन व्यक्ति हैं। आसपास के क्षेत्र में के लोग भी इनको जानते हैं कि यह निहायत गरीब व्यक्ति है। पीड़ित का आरोप है कि आवास के नाम पर दो बार अवैध धन उगाही की गई। अवैध रूप से धनउगाही करने के बाद भी गरीब मनीराम पांडे को आवास की सुविधा नहीं दी गई। बातचीत में मनीराम पांडे ने बताया कि मुझे इस बात का दुख नहीं है कि मुझसे रुपया ले लिया गया। मुझे दुख इस बात का है रुपया लेने के बाद भी मेरा नाम आवास की लिस्ट में नहीं है।
गरीब मनीराम पांडे के पास एक टूटा फूटा मकान है। जिसमें उनका निवास रहता है। गर्मी और ठंडी तो किसी तरह से व्यतीत हो जाती है लेकिन बरसात के दिनों में वह बरसात बंद होने की आस संजोए रहते हैं क्योंकि बरसात होने पर पानी घर के बाहर नहीं घर के अंदर आता है ।