जलालपुर अंबेडकर नगर। विद्युत विभाग की लापरवाही से एक व्यक्ति को बिना कनेक्शन दिए ही बिल वसूली की आरसी जारी कर दी गई। परेशान होकर पीड़ित व्यक्ति द्वारा आरसी को वापस लेने तथा कनेक्शन किए जाने के लिए अधिकारियों का चक्कर लगा रहा है। मामला तहसील जलालपुर क्षेत्र के ग्राम आलमपुर गोमुनपुर गांव का है। लालजी पुत्र राम मूरत द्वारा सामान्य योजना के अंतर्गत 3 हॉर्स पावर ट्यूबवेल के कनेक्शन के लिए तीन मार्च सन 2012 को एग्रीमेंट किया गया था। एग्रीमेंट हो जाने के बाद बराबर अधिकारियों का चक्कर लगाने के बाद भी न तो सामान दिया गया और न ही कनेक्शन किया गया। निराश होकर उपभोक्ता ने 24 जून 2019 को अधीक्षण अभियंता को शिकायती पत्र देकर कनेक्शन किए जाने की मांग किया। इस बीच बिना कनेक्शन के ही उपभोक्ता का बिल जारी रहा। अधीक्षण अभियंता द्वारा अधिशाषी अभियन्ता अकबरपुर को जांच कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया, उनके द्वारा भी स्पष्ट रिपोर्ट नहीं भेजी गई। जलालपुर के सहायक अभियंता विद्युत को प्रार्थना पत्र देकर जब तार खंभा तथा ट्रांसफर आदि उपलब्ध करा कर कनेक्शन कराए जाने की मांग उपभोक्ता द्वारा किया गया तो उन्होंने यह बताया कि आपका बिल जीरो कर दिया जाएगा तथा सामान्य योजना का सामान आ जाने पर आपको सूचित किया जाएगा। इस प्रकार अधिकारियों द्वारा उपभोक्ता को बराबर गुमराह किया जाता रहा और आज तक न तो सामान दिया गया ना तो कनेक्शन ही किया गया और ना तो बिल ही जीरो किया गया बल्कि बिल वसूली के लिए आरसी जारी कर तहसील को भेज दी गई। बिजली विभाग के इस रवैए से पीड़ित का आर्थिक मानसिक व सामाजिक उत्पीड़न हो रहा है जबकि विद्युत विभाग एकदम उदासीन है। लाल जी ने अधीक्षण अभियंता को पुनः शिकायती पत्र देकर दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने कनेक्शन दिलाए जाना तथा आरसी को निरस्त किए जाने की मांग की गई है।