अयोध्या। सरयू नदी पर श्रद्धालुओं के लिए इलेक्ट्रिक बोट उपलब्ध होगी। यह इलेक्ट्रिक बोट सोलर एनर्जी से भी संचालित होगी। बोट की बैटरी चार्ज करने के लिए 35 प्रतिशत सोलर एनर्जी का इस्तेमाल होगा। इसके साथ में बैटरी को अन्य माध्यमों से चार्ज किया जाएगा।
वोट के संचालक संदीप ने बताया कि इस बोट में एक बार में 30 यात्रियों को सफर कराने की सुविधा है। यह बोट पूरी तरह से प्रदूषण रहित होगी। इलेक्ट्रॉनिक होने की वजह से इसमें आवाज भी नहीं होगी। अभी चार बोटों का संचालन प्रारंभ किया गया है। ऐसा प्रयास किया जा रहा है कि बृहस्पतिवार से बोटों का संचालन शुरू कर दिया जाए। आने वाले समय में इलेक्ट्रिक व सोलर एनर्जी से संचालित बोटां की संख्या और बढ़ाई जाएगी । श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए इलेक्ट्रिक और सोलर एनर्जी से जुड़े हुए अन्य प्लांट भी लगाए जाने की भविष्य में योजना है।