अंबेडकर नगर। रमाबाई राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अकबरपुर,में शनिवार को महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर शेफ़ाली सिंह के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में “एक भारत संस्कृति संगम” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की संरक्षक व प्राचार्य प्रोफेसर शेफ़ाली सिंह ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन व पुष्प अर्पित कर की। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. शेफ़ाली सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारीद्वय व छात्राओं को मार्गदर्शन प्रदान करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों पर अपने विचार साझा कर राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविकाओं को शुभाशीष प्रदान किया।
इस अवसर पर छात्राओं ने गाँव में जाकर लोगों को जागरूक करते हुए एक भारत संस्कृति संगम विषय पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किये । साथ ही छात्राओं ने महाविद्यालय के सभागार में नाटक व गीत प्रस्तुत कर भारतीय संस्कृति की समृद्धि से सबको अवगत कराया । कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ सीमा यादव ने तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रभारी डॉ भानु प्रताप राय ने किया ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के मुख्य शास्ता प्रो. अरविंद कुमार वर्मा, प्रो. सुधा, प्रो.अरुण कांत गौतम, डॉ पूनम मौर्या, रवीन्द्र वर्मा, वालेंतिना प्रिया, डॉ अतुल कुमार कन्नौजिया, सतीश कुमार उपाध्याय, डॉ सुनीता सिंह, संगीता, डॉ विजय प्रकाश सिंह, डॉ अनूप कुमार पांडेय व महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक, समस्त कर्मचारीगण एवं महाविद्यालय की समस्त छात्रायें उपस्थित रहीं ।