अयोध्या। रामनगरी को सोलर सिटी के रूप मे विकसित करने के लिए केन्द्र व प्रदेश की सरकार लगातार प्रयासरत है। पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के अंतर्गत अयोध्या सोलर सिटी में लोगों के घरों पर सोलर प्लांट की स्थापना की जा रही है। जिसके तहत अयोध्या में अभी तक 500 से ज्यादा सोलर प्लांट लग चुके हैं।
प्रदेश सरकार ने अयोध्या में 50,000 घरों को सोलर से विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके तहत नेडा एवं कंपनी के सहयोग से सोलर कैंप, मीटिंग हर घर-घर सोलर अभियान का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अयोध्या जिले एवं मंडल की अग्रणी सोलर कंपनी सोलेक्सा सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा अयोध्या को सोलर सिटी में विकसित करने का लक्ष्य जारी है। कम्पनी के मैनेजिंग डायरेक्टर जितेंद्र मणि द्विवेदी ने बताया कि कंपनी द्वारा अयोध्या में सबसे ज्यादा सोलर प्लांट की स्थापना किया गया है।लगातार लगाने का कार्य जारी है। नेडा एवं सोलेक्सा कंपनी के संयुक्त प्रयास से जन जागरूक कैम्प एवं अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोग सोलर योजना का लाभ उठा सकते हैं। केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा अनुदान अधिकतम 108000 रुपये दिया जा रहा है।