अंबेडकर नगर । अयोध्या समाचार के खबर का असर हुआ। बिना मिट्टी को साफ किए ही कम मात्रा में तारकोल डालकर सड़क बनाई जा रही थी। अयोध्या समाचार ने बिना मिट्टी साफ किए बनाई जा रही है सड़क शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। समाचार प्रकाशित होने के रविवार को पहुंचे अवर अभियंता ने काम को रोकवा दिया,और संबंधित ठेकेदार को मानक के अनुरूप सड़क बनवाने का निर्देश दिया।
अहिरौली बाजार से अर्जुनपुर होते हुए मिझौड़ा तक लगभग चार किलोमीटर सड़क नवीनीकरण के तहत बनवाई जा रही थी। खबर प्रकाशित होने के बाद रविवार को अर्जुनपुर ग्राम सभा के ग्राम प्रधान विपुल उपाध्याय व राजन मिश्र ने ग्रामीणों के साथ मिलकर जैसे ही मजदूरों द्वारा सड़क का काम शुरू किया गया उनके द्वारा काम को रुकवा दिया और उच्च अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर सड़क की घटिया मरम्मत की शिकायत की, जिस पर पीडब्लूडी विभाग के जेई शहीम अहमद ने मौके पर सड़क की जांच करने पहुंचे तो ग्राम प्रधान के साथ साथ ग्रामीणों ने जमकर घटिया निर्माण कार्य का जमकर विरोध किया। वही ग्राम प्रधान ने बताया की अर्जुनपुर प्राथमिक विद्यालय के सामने बने सड़क पर बरसात में अत्यधिक बड़े गड्ढे हो जाने के कारण उसमे दो ट्राली ईट गिरवा दिया गया था जिसको सड़क नवीनीकरण के दौरान ईट को नहीं निकाला गया और उसी ईट के ऊपर सीधे गिट्टी डाल दी गई। सड़क निर्माण के दौरान सड़क पर जमी हुई मिट्टी को साफ किए बैगर ही उस पर डामर डालकर गिट्टी डाल दी गई। वही ग्रामीणों ने मांग की जब तक मिट्टी को साफ करने के लिए प्रेशर मशीन आदि उपकरण की व्यवस्था नहीं की जाएगी जिससे सड़क से पूर्ण रूप से मिट्टी को हटाया जा सके और नियम के हिसाब से जब तक सड़क का काम नही होगा तबतक इस सड़क का काम करने नही दिया जायेगा। पीडब्लूडी के जेई शहीम अहमद ने तत्काल काम को रुकवाते हुए सही तरीके से काम करने के लिए संबंधित ठेकेदार से बात की।
सड़क के नवीनीकरण के काम की शुरुआत से लेकर जब तक काम पूरा नहीं हो जाता तब तक जेई के ही देखरेख में काम होना चाहिए ,लेकिन जब काम शुरु हुआ तो उस समय पीडब्लूडी विभाग का कोई भी जिम्मेदार वहा मौजूद नहीं था यहां तक ठेकेदार की भी उपस्थिति नही थी। सड़क के निर्माण कार्य में मानक की पूर्णतः अनदेखी करते हुए ठेकेदार द्वारा नवीनीकरण के नाम पर सिर्फ मजाक किया जा रहा था।