अयोध्या। जिला चिकित्सालय में मौसमी बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ गई है। भर्ती होने वाले मरीजों में भी ज्यादातर मरीज बुखार के बताए जा रहे है। बीमारी का कारण लोग मौसम के बदलने व उससे जोड़कर देख रहे है।
जिला चिकित्सालय व मंडलीय चिकित्सालय की ओपीडी में भी जादातर मामले बुखार से संबंधित आ रहे है। सीएमएस जिला चिकित्सालय ने बताया कि अंडे रोगों की अपेक्षा सबसे आधा मरीज बुखार के जिला चिकित्सालय में आ रहे। ओपीडी में देखने के दौरान मरीजों को बुखार का पता लगाने से लिए जांच की जाती है। जांच के बाद जिस प्रकार का बुखार निकल के आता हूं उस प्रकार का इलाज किया जाता है। आवश्यकता पड़ने पर इन मरीजों को भर्ती भी कर लिया जाता है। भर्ती मरीजों में भी बुखार के मरीजों की संख्या ज्यादा है।