अम्बेडकर नगर। जिले के गाँधी स्मारक इंटर कॉलेज,राजेसुलतानपुर के वरिष्ठ शिक्षक व साहित्यकार डॉ. उदयराज मिश्र को उनके बड़े भाई डॉ ज्ञानसागर मिश्र के साथ 02 अक्टूबर को कोटा,राजस्थान स्थित प्रतिष्ठित संगम अकादमी द्वारा लालबहादुर शास्त्री स्मृति सम्मान,2024 से सम्मानित किया गया है।
गौरतलब है कि डॉ. उदयराज मिश्र जहॉं जानेमाने शिक्षक प्रतिनिधि और साहित्यकार तथा शिक्षाविद हैं तो वहीं डॉ. ज्ञानसागर मिश्र देश के सबसे प्रतिष्ठित स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में वरिष्ठ व्याख्याता तथा केंद्रसरकार के विभिन्न अभिकरणों के सदस्य और विशेषज्ञ हैं।उन्हें पूर्व में भी राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान के साथ ही साथ इंदिरा गांधी राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।ध्यातव्य है कि उक्त ज्ञानसागर की भी प्रारंभिक शिक्षा-दीक्षा अम्बेडकरनगर के ही सरकारी विद्यालयों में हुई है।जबकि डॉ. उदयराज मिश्र के अबतक 26 संग्रह सहित शताधिक स्तम्भ और लेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं।इसके साथ ही श्रीमिश्र राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ,अयोध्यामण्डल के माध्यमिक संवर्ग के अध्यक्ष तथा प्रदेशीय मीडिया समिति के प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया विभाग के अध्यक्ष तथा प्रमुख चिंतक व विचारक हैं।