Sunday, September 22, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरब्लॉक संसाधन केंद्र टांडा में शिक्षा उन्नयन संगोष्ठी एवं शपथ ग्रहण समारोह...

ब्लॉक संसाधन केंद्र टांडा में शिक्षा उन्नयन संगोष्ठी एवं शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

अम्बेडकर नगर। राष्ट्र के विकास के लिए समाज का शिक्षित होना आवश्यक है। समाज हित में शिक्षा व्यवस्था , शिक्षा व्यवस्था के हित में शिक्षक और शिक्षक के हित में सम्पूर्ण समाज खड़ा हो,इस संकल्पना को साकार रूप देने में जुटे राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश की जिला इकाई के जिला अध्यक्ष दिनेश नारायण सिंह की अध्यक्षता में ब्लॉक संसाधन केंद्र टांडा में शिक्षा उन्नयन संगोष्ठी एवं शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। विदित हो कि विकास खण्ड टांडा में शिक्षकों के हित के लिए संघर्ष करने वाले राष्ट्र स्तरीय संगठन की विकास खंड इकाई का चुनाव ,चुनाव पर्यवेक्षक जिला उपाध्यक्ष शिवनारायण विश्वकर्मा  की देखरेख में संपन्न हुआ। अध्यक्ष निमेष कुमार जायसवाल , महामंत्री ओमप्रकाश वर्मा तथा कोषाध्यक्ष पद हेतु राघवेन्द्र प्रताप सिंह को सर्व सम्मति से निर्वाचित घोषित किया गया। जिला कोषाध्यक्ष गिरिजेश चन्द्र श्रीवास्तव ने निर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा की और जिलाध्यक्ष दिनेश नारायण सिंह ने पद और कर्त्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई। जिलाध्यक्ष दिनेश नारायण सिंह ने कहा कि यह संगठन केवल शिक्षक हित के लिए ही कार्य नहीं करता बल्कि समाज को सुदृढ़ करने और राष्ट्र को विश्व गुरु के स्थान पर पुनर्स्थापित करने के लिए भी सतत प्रयास कर रहा है। शिक्षक विभागीय अधिकारियों के दिशा निर्देशों का समुचित रूप से पालन करेगें लेकिन अधिकारियों को यह भी ध्यान रखना होगा कि शिक्षकों की गरिमा और मर्यादा को ध्यान में रखते हुए उचित निर्देश दिए जाएं। संगठन का यह भी मानना है कि जिस समाज के बच्चों को विद्यालय में शिक्षा देने का कार्य शिक्षक कर रहे हैं उस समाज का यह नैतिक दायित्व है कि वह अपने बच्चों को नियमित व्यवस्थित रूप से विद्यालय भेजें। साथ ही इस शिक्षक समाज के हितार्थ भी सहयोग करें। समारोह में रमेश कुमार पाण्डेय, विनोद कुमार यादव,कृष्णमोहन, विजय कुमार वर्मा, जयसिंह मौर्य ,रामलाल, पूनम श्रीवास्तव, निशा जायसवाल, विनोद कुमार वर्मा ,आदि ने निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए  उनसे शिक्षा और शिक्षक हित में काम करने का आह्वान किया। राष्ट्रगान के पश्चात् समारोह समाप्त किया गया।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments