जलालपुर अंबेडकर नगर। आधुनिक युग में तकनीक का हमारे जीवन में काफी महत्व है। बिना तकनीकी शिक्षा के शिक्षा अधूरी रह जाती है। सरकार की मंशा है की छात्र-छात्राएं शिक्षा के साथ-साथ तकनीकी शिक्षा भी प्राप्त करें, इसी क्रम में छात्र-छात्राओं को सरकार द्वारा टैबलेट प्रदान किया जा रहा है। उक्त बातें महिला महाविद्यालय गद्दोपुर की प्रधानाचार्य व भाजपा की पूर्व जिला उपाध्यक्ष डॉ अंजू पांडे ने पंडित महावीर प्रसाद आईटीआई शिक्षण संस्थान में छात्रों को टैबलेट प्रदान करते हुए कही। उन्होंने कहा कि आज के युग में सभी कार्य ऑनलाइन हो रहे हैं, परीक्षाएं एवं शिक्षण कार्य भी ऑनलाइन कराए जा रहे हैं, ऐसी स्थिति में तकनीक का काफी महत्व है, छात्रों को चाहिए की प्राप्त हुए टैबलेट का प्रयोग शिक्षा ग्रहण करने में करें तभी उसको प्रदान करने का उद्देश्य सफल होगा। इस अवसर पर नवजोत इंटर कॉलेज सुरेंद्रनगर हजपुरा के प्रबंधक हृदय मणि मिश्र एवं पंडित महावीर प्रसाद आईटीआई कॉलेज के प्रबंधक डॉक्टर राजेश मिश्रा ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए छात्रों को टैबलेट का सही प्रयोग करने का आवाहन किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रीना मिश्रा, ललित नारायण मिश्र, राजेंद्र प्रसाद पाल सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।